डीडीहाट में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तारादत्त गुरुरानी ने अपने 87वा जन्मदिन अपनी पत्नी लीलावती गुरुरानी व पुत्र कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के साथ एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधा रोपण कर मनाया

नैनीताल l डीडीहाट में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तारादत्त गुरुरानी ने अपने 87वा जन्मदिन अपनी पत्नी लीलावती गुरुरानी व पुत्र कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के साथ एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण कर मनाया। तारा दत्तगुरु रानी द्वारा विगत कई वर्षों से अपने जन्मदिन पर पौधारोपण किया जाता है। उनके जन्मदिन के अवसर पर नंदा देवी मंदिर परिसर ,व पर्यटक आवास गृह परिसर डीडीहाट में बृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम किए जाते रहने चाहिए। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनकी मुहिम जारी है।
पर्यटक आवास गृह में जन्मदिन पर हुए कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने पौधारोपण कार्यक्रम में सहयोग दिया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश चूफाल, प्रमोद डिगारी उमा डिगारी बलवंत सिंह बलवीर सिंह बबलू गजेंद्र धामी ललित कुमार संदीप रावल गोपाल बिष्ट शेर सिंह हर सिंह नरेंद्र थापा नरेंद्र सिंह रमेश पंचपाल सहित निगम के कर्मचारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


