सेवानिवृत्त कार्मिक समन्वय समिति की बैठक हुई

हल्द्वानी l सेवानिवृत्त कार्मिक समन्वय समिति की यहां संघ भवन में सम्पन्न बैठक में 30 जून/ 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हुए कार्मिको को केन्द्र की तर्ज पर नोशनल इंक्रीमेंट का लाभ जनवरी 2006 से दिये जाने की मांग को लेकर सेवानिवृत्त सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डे द्वारा आगामी 20 अगस्त से बुद्ध पार्क में 48 घण्टे के मौन उपवास में बैठने हेतु दिये गये नोटिस का पुरजोर समर्थन किया गया गया ।
समिति के मुख्य संयोजक नवीन काण्डपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में नोशनल इंक्रीमेंट समेत राशिकरण की वसूली 10 साल 8 माह में किये जाने और 65,70,75 एवं 80 वर्ष मे क्रमश: 5,10,15 एवं 20 फीसदी पेंशन बढोत्तरी किये जाने सम्बन्धी तीन प्रमुख मांगो पर अपेक्षित निर्णय लेने में हो रही टालमटोली पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि पेंशनर्स की इन जायज मांगो पर निर्णय लेने में हो रही हीलाहवाली के चलते ही राज्य प्राप्ति के आन्दोलन में अग्रणी भूमिका निभा चुके सेवानिवृत्त सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डे द्वारा आन्दोलन का नोटिस दिया गया है । बैठक में कहा गया कि समिति के प्रान्तीय मुख्य संयोजक सुमन सिंह वाल्दिया द्वारा आन्दोलन के नोटिस में दिये गये तर्को से सहमत होते हुए मामले के सौहार्दपूर्ण समाधान हेतु मुख्य सचिव को पत्र भेजकर वार्ता के लिए समय मांगा गया है । वक्ताओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि ऐसी स्थिति में शासन की संवादशून्यता इस आन्दोलन की वजह होगी ।
बैठक में 20 अगस्त को श्री पाण्डे के मौन उपवास के समर्थन में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लेते हुए समूचे पेंशनर समुदाय से अधिक से अधिक भागीदारी करने का आह्वान किया गया । बैठक में सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजिनियर्स फोरम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पी.सी जोशी को समिति का संरक्षक नामित किया गया । बैठक को पी.सी.जोशी, लीलाधर पाण्डे,विजय तिवारी, रमेश चन्द्र पाण्डे, यतीश पन्त, जे.सी.पन्तोला, भुवन पाण्डे, लक्ष्मण सिंह गौनियां, राजेन्द्र बोरा,यू.सी.दुर्गापाल, जे.एस.कन्याल, बी.सी.जोशी, गिरीश जोशी,बी.सी.पन्त आदि ने सम्बोधित किया ।

Advertisement