कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा वर्ष 2025 की सम-सेमेस्टर परीक्षाओं के विभिन्न स्नातकोत्तर एवं स्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम 03 जुलाई 2025 को घोषित कर दिए गए हैं।

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा वर्ष 2025 की सम-सेमेस्टर परीक्षाओं के विभिन्न स्नातकोत्तर एवं स्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम 03 जुलाई 2025 को घोषित कर दिए गए हैं। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.kuntl.net पर “समर्थ स्टूडेण्ट पोर्टल ” के माध्यम से अपने परिणाम देख सकते हैं।
इस बार कुल 67 पाठ्यक्रमों के परिणाम एक साथ जारी किए गए हैं, जो कि कला, विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षा और व्यावसायिक अध्ययन संकायों से संबंधित हैं। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
• एम.ए. — अंग्रेज़ी, हिन्दी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, संगीत, चित्रकला तथा शिक्षा • एम.एससी. — भौतिकी, रसायन, वनस्पति, प्राणी विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, कंप्यूटर विज्ञान, भूविज्ञान, वानिकी, भूगोल तथा सूचना प्रौद्योगिकी • एम.कॉम., एम.एड., एम.लाइब. एंड इन्फॉर्मेशन साइंस, एम.ए. होम साइंस एवं एनीमेशन एंड डिज़ाइन
• बैचलर ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (चतुर्थ सेमेस्टर) यह पहली बार है कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परिणाम इतने कम समय में घोषित किए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को पीएचडी तथा अन्य उच्च शिक्षण कार्यक्रमों में प्रवेश लेने में सुविधा होगी।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने कहा, मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि दिल्ली विश्वविद्यालय का जो मॉडल उन्होंने विकसित किया था, वही अब कुमाऊँ विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक अपनाया गया है। यह सब विश्वविद्यालय की परीक्षा विभाग टीम की मेहनत और कुशल योजना के कारण ही संभव हो पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के ऊंचा पुल हल्द्वानी स्थित केंद्रीय प्रसंस्करण सेल का बैंक अध्यक्ष हरिहर पटनायक द्वारा विधिवत उद्घाटन

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement