संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर चलाया जा रहा नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर पर्यावरण संरक्षण के तहत अनूठा पौधारोपण आंदोलन 178 वे दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर चलाया जा रहा नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर पर्यावरण संरक्षण के तहत अनूठा पौधारोपण आंदोलन 178 वे दिन भी जारी रहा।
आज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम के पदाधिकारीयों ने निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर को पौधा देकर निगम कर्मचारियों की निगम स्तर की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जब तक नियमितीकरण की कार्रवाई नहीं होती है तब तक नियमितीकरण की परिधि में आने वाले सभी कर्मचारी को समान कार्य का समान वेतन दिया जाए। वर्ष 2018 से वर्तमान तिथि तक कार्य करने वाले संविदा कर्मचारियों का प्रतिमाह वेतन 3000 बढ़ाया जाए। संविदा कर्मचारियों की वरीयता सूची शीघ्र जारी की जाए ।महासंघ द्वारा दिए गए मांग पत्र पर लंबित समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए। निगम के विभिन्न कक्षो में विभागीय प्रमोशन शीघ्र किए जाएं। नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते सहित लंबित देयकों का भुगतान किया जाए। इस संबंध में प्रबंध निदेशक द्वारा कहा गया कि शीघ्र ही निगम स्तर की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शासन स्तर की समस्याओं के लिए शासन को भी अवगत कराया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में महासंघ के महामंत्री कंचन चंदोला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कपकोटी उपाध्यक्ष गौतम कुमार उपाध्यक्ष पीतांबर दुमका शामिल रहे।
इधर महा संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी की अध्यक्षता व महामंत्री कंचन चंदोला के संचालन में महासंघ की बैठक हुई जिसमें लंबे समय से किये जा रहे नियामजीकरण की मांग को लेकर पौधारोपणआंदोलन पर समीक्षा की गई।
महासंघ द्वारा अब कुमाऊँ मंडल विकास निगम व गढ़वाल मंडल विकास निगम के जनपद स्तर के चुनाव कराए जाएंगे ।चुनाव की अवधि में पौधारोपण कार्यक्रम जारी रहेगा ।वप्रत्येक जनपद के जिला अधिकारी के माध्यम से नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 के जारी करने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे। महासंघ 3 जनवरी से कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ चंपावत उधम सिंह नगर हल्द्वानी नैनीताल अल्मोड़ा बागेश्वर में व 9 जनवरी से गढ़वाल मंडल चमोली रुद्रप्रयाग टिहरी उत्तरकाशी पौड़ी हरिद्वार व देहरादून जनपद में जनपद कार्यकारिणी का गठन कर देहरादून में मुख्यमंत्री पर्यटन मंत्री सचिव पर्यटन प्रबंध निदेशक सहित उच्च अधिकारियों से वार्ता करेगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका नैनीताल के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी जीवंती भट्ट द्वारा तल्लीताल के मल्ला कृष्णापुर,हरी नगर काठवास , गंगा कॉटेज ,इंदिरा कॉटेज ,मोटर गैरेज , पी डब्लू डी क्वार्टर आदि क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क किया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement