नैनीताल तल्लीताल स्थित पेट्रोल पम्प का निरीक्षण करते क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट व पूर्ति निरीक्षक गौरव जोशी, पेट्रोल पंप संचालकों पर 20 हजार का जुर्माना

नैनीताल l उच्चाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने पूर्ति निरीक्षक गौरव जोशी के साथ पंप के प्रबंधक की उपस्थिति में नैनीताल सूखा ताल स्थित पर्वत फीलिंग स्टेशन पम्प और रामगढ़ स्थित मानस फीलिंग प्वाइंट भटेलिया का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान दोनों पम्प में हवा भरने की मशीन खराब होने से उपभोक्ताओं के वाहनों को निःशुल्क मिलने वाली हवा की सुविधा नहीं मिल पा रही थी । इसके अतिरिक्त पंप स्वामियों द्वारा एम डी जी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाना प्रकाश पर आने पर मौके पर पंप संचालक को भविष्य में इस प्रकार की अनियमितता न बरते जाने की हिदायत दी गई । जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने उक्त पेट्रोल पम्प संचालकों पर बरती गई अनियमितताओं के लिए भविष्य के लिए सचेत करते हुए 10-10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है ।

Advertisement