राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन

नैनीताल l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नैनीताल नगर की ओर से संघ कार्यालय मालरोड में होली मिलन समारोह का आयाेजन किया गया।  जिला प्रचार प्रमुख नवीन भट्ट व नगर प्रचार प्रमुख चन्दन जोशी ने स्वयंसेवकों से कहा कि भारतीय संस्कृति में होली त्योहार का अपना विशेष महत्व है। यह पर्व सामाजिक समरसता का प्रतीक है। जहां सभी ऊंच- नीच, अमीरी-गरीबी, ईर्ष्या- द्वेष, भेदभाव मिटाकर एक रंग में रंग जाते हैं। बसंत के आगमन से प्रकृति रंग-बिरंगे मनोहारी पुष्पों और हरियाली का श्रृंगार कर नव- वर्ष के स्वागत के लिए आतुर रहती है। हम सभी प्रेम,सद्भावना से ओतप्रोत होकर प्रकृति के रंगों में रंग सामाजिक समरसता बनाते हैं। समारोह में स्वयंसेवकों व पत्रकार बंधुओ ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर जिला प्रचारक कमल, बौद्धिक प्रमुख धर्मेंद्र शर्मा,नगर कार्यवाह उमेश बिष्ट,नगर विस्तारक कमलेश,जिला विद्यार्थी प्रमुख दीवान उनियाल,भावेश,गौरांग रघु महाराज,जगदीश तिवारी,भरत भट्ट,सतीश पांडेय,संजय कुमार,सन्तोष पांडेय,दीपक मेलकानी,अविराम पन्त,योगेश शर्मा,दीपक जोशी के साथ-साथ काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Advertisement