बीजेपी में टिकट पाने का रण सिर चढ़कर बोलेगा ::::: सरिता आर्या के बीजेपी में आने से नैनीताल सीट पर दिलचस्प हुई टिकट की जंग

Advertisement

नैनीताल:::::: सरिता आर्या के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब टिकट पाने का पहला रण सिर चडकर बोलेगा। कोई माने या न माने मगर विशेषज्ञ उनका टिकट भी पक्का मान रहे हैं। अब आगे ऊंट को करवट बैठते देखना बाकी है।

इसमें दोराय नहीं कि नैनीताल सीट पर भाजपा में दावेदार मजे हुए नेता हैं। कल तक एक तरफ दिनेश आर्य व मोहन पाल को टिकट मिलने को लेकर कई तरह अटकलें लगा रहे थे और दोनों दावेदार के मजबूत व कमजोर पक्ष को सामने लाकर टिकट बांट रहे थे। साथ ही हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आए हेम आर्या भी टिकट की दौड़ में शामिल थे। मगर आज हालात बदल गए हैं। क्योंकि टिकट की दौड़ में सरिता आर्या ने लंबी छलांग लगा दी है। ऐसे में नैनीताल सीट पर चुनाव का पहला रण दिलचस्प होना लाजिमी है। इसमें दोराय नहीं कि ये चारों ही कद्दावर नेताओं में शूमार हैं। इनके मगर सरिता आर्या का विधायक, पालिका अध्यक्ष के साथ कांग्रेस की महिला प्रदेश के पद पर रहना ,, उनके कद को ऊंचा उठा देता है। इसके बावजूद टिकट की दौड़ जितना सरिता आर्या के लिए आसान नही होगा। क्योंकि टिकट तय करना पार्टी के शीर्ष नेताओं के हाथ है। बहरहाल आज सरिता आर्या के भाजपा में शामिल होने के बाद अन्य दलों की गणित भी बदलने लगी है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement