कत्यूरी वंश के लोगों से आज भी जीवित रानीबाग जिया रानी का मेला डॉo हरीश सिंह बिष्ट, रानीबाग में जूटा आस्था का सैलाब
रानीबाग l भीमताल प्रशासक ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने आस्था के पर्व मकर संक्रांति घुघुतिया त्यार की शुभ कामनाएं दी इस दौरान प्रमुख ने माता जिया रानी के दर्शन कर सभी के सुख समृद्धि की कामना की रानीबाग में प्रत्येक वर्ष जिया रानी का मेला लगता है इस दिन पूरे राज्य भर से कत्यूरी वंश के वंशज इकट्ठा होते हैं अपने-अपने गांव से वाद्य यंत्रों के साथ कत्यूरी वंश के वंशज रानी बाग आते हैं यहां गोला नदी में स्नान कर जिया रानी की सिला पर पूजा अर्चना की। कत्यूरी वंश के लोगों से यह मेला आज भी जीवित है। मान्यता है इस दिन लोग अपने बच्चों का यहां पर जनेऊ संस्कार भी करते है।यहां आने वाले श्रदालुओं के लिए माघ खिचड़ी भंडारे का वितरण ग्राम वासियों के साथ मिलकर किया। इस अवसर पर प्रशासक प्रधान कलावती थापा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय साह, विपिन जंतवाल,मनीष गोनी,आनंद कुजरवाल, मनोज बिष्ट, पवन साह, रजनी रावत,रमा पांडे, महेश भंडारी, कुंदन जीना, दिग्विजय बिष्ट, दुर्गा दत्त पलड़िया, धीरज बिष्ट, ललित मोहन बिष्ट,धीरेंद जीना, कमल कुल्याल , कृष्णा पलड़िया,सहित अनेकों ग्रामीण भक्त मौजूद रहे।