मगलवार को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत हल्द्वानी अर्बन क्षेत्र के राजपुरा स्थित रेन बसेरा में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया

नैनीताल l मगलवार को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत हल्द्वानी अर्बन क्षेत्र के राजपुरा स्थित रेन बसेरा में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया l जिसमें 130 संभावित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई l जिसमें 103 व्यक्तियों का छाती का एक्स-रे करवाया गया तथा 2 व्यक्तियों के बलगम की जांच कराई गई। टीबी क्लिनिक हल्द्वानी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र पनेरू द्वारा शिविर में आये व्यक्तियों की जांच की गई तथा बीमारी के लक्षण व बचाव की विस्तार से जानकारी दी । शिविर में निःशुल्क शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच भी की गई।
शिविर में टी बी क्लिनिक हल्द्वानी के चिकित्सक डॉ दिनेश चंद्र पनेरू, जिला पी०एम०डी०टी० कॉर्डिनेटर संतोष पांडेय, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक कमलेश बचखेती, नर्सिंग अधिकारी श्री मनीष कुमार, एक्स-रे तकनीशियन कुमारी लता डालाकोटी, पब्लिक हेल्थ मैनेजर अनिल जोशी, अर्बन आशा कोर्डिनेटर श्रीमती बसंती, क्षेत्र की आशायें, अपोलो वाहन के समस्त टीम उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 215 वे दिन भी जारी रहा।
Advertisement
Advertisement