डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में मॉडलर के पद पर कार्यरत राजेंद्र सिंह अधिकारी गुडु दा ने आज 31 वर्ष की सेवा पूर्ण कर अधिवर्षता आयु पूर्ण कर अवकाश ग्रहण किया

नैनीताल l डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में मॉडलर के पद पर कार्यरत राजेंद्र सिंह अधिकारी गुडु दा ने आज 31 वर्ष की सेवा पूर्ण कर अधिवर्षता आयु पूर्ण कर अवकाश ग्रहण किया । राजेंद्र अधिकारी ने 1984 में वनस्पति विजयन विभाग में कार्य प्रारंभ किया तथा जूलॉजी एवं बॉटनी में अपनी सेवाएं दी । उनके अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर यूज उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राजेंद्र अधिकारी को शॉल उड़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह तथा पुष्प भेट किए गया । विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने राजेंद्र जी के प्रति सम्मान व्यक्त किया तथा कहा कि राजेंद्र जी ने मॉड्यूलर के रूप में विभाग के अधिकांश शोधार्थियों को पौधों के निरूपण तथा ग्राफ अंकित करने में मदद की तथा विभाग के सम्मान पट उन्होंने ही अंकित किए। इस अवसर पर उनके उत्तम स्वस्थ की कामना भी की गई। कार्यक्रम में जगदीश पपने तथा डॉ नवीन पांडे नए भी विचार रखे । कार्यक्रम में प्रॉफ किरण बरगली ,प्रॉफ सुषमा टमटा , ,प्रॉफ नीलू ,डॉ हर्ष चौहान ,डॉ नवीन पांडे,डॉ प्रभा पंत,डॉ हेम जोशी ,डॉ हिमानी कार्की ,वसुंधरा ,विशाल ,दिशा ,हिमानी , अदिति लता नीतवाल,वर्तिका ,हीरा ,पूजा सहित शोध छात्र , एम एस सी के विद्यार्थी उपस्थित रहे