डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिंगरामऊ जौनपुर के एम एस सी तथा बी एस सी के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत आए ।

नैनीताल l डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिंगरामऊ जौनपुर के एम एस सी तथा बी एस सी के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत आए । शैक्षिक दल को वनस्पति विज्ञान विभाग के पौधे जिनको ,जूनिपर ,पटवा सहित पेरिस पालीफैला ,सहित महत्व पूर्ण जानकारी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने दी । प्रॉफ तिवारी नए कहा कि उत्तराखंड में 701 औषधीय पौधे है तथा तराई में 300 औषधीय ट्री पौधे मिलते है। प्रॉफ तिवारी नए हर्बेरियम सहित अन्य पुतलों से भी दल को परिचित कराया तथा दल से कहा कि वे प्रकृति के संरक्षण के प्रति तथा सतत विकास में अपना योगदान दे । विद्यार्थी के दल ने हर्बेरियम सहित फ्लोरा तथा नैनीताल फ्लोरा की जानकारी हासिल की ।भ्रमण दल में 40 विद्यार्थी सहित डॉ मिश्रा,डॉ संदीप कुमार ,आनंद कुमार ,विशाल विष्ट ,अदिति जोशी शामिल रहे।