उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का स्थापना दिवस


नैनीताल l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा अपना बारहवां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बैंक के हल्द्वानी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आश्रय सेवा समिति बृद्धाश्रम परिवार, जवाहर ज्योति, दमुआढूंगा स्थित बृद्धाश्रम में शारिरिक दुर्बलता, विकलांगता से प्रभावित लोगों के सहायतार्थ एक राहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैंक के हल्द्वानी परिक्षेत्र के प्रमुख, सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा, मुख्य प्रबंधक एस एम श्रीवास्तव, कुलवंत सिंह रावत, शाखा तल्ली बमौरी के प्रबंधक दीपक पांडे द्वारा शारीरिक रुप से बाधित लोगों को फल वितरित किए गए एवं उनके भोजन हेतु खाद्यान्न सामग्री वृद्धाश्रम प्रबंधन को सौंपी गई। आश्रम परिसर एवं यहाँ रह रहे लोगों हेतु स्वच्छता हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं। पेयजल, शयनकक्षों एवं शुद्ध पेयजल की अच्छी व्यवस्था की गई है। क्षेत्रीय प्रमुख के एम शर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि बैंक अपने बैंकिंग और व्यावसायिक हितो के संवर्धन के साथ साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। तल्ली बमौरी के प्रबंधक दीपक पांडे द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सराहनीय प्रयास किये गए।इस अवसर पर वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल, मनोज बिष्ट भी शामिल रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement