नैनीताल में फिर हुई बारिश
नैनीताल l बुधवार की सुबह से नगर का मौसम खराब था तथा बादल छाए हुए थे l 11:00 बाद अचानक मूसलाधार बारिश हो गई जिससे नगर में एक बार फिर हल्की ठंड बढ़ गई पिछले कई दिनों से यहां चटक धूप खिली हुई थी मंगलवार की दोपहर बाद यहां मौसम बदलने लग गया था l बारिश होने से यहां पहुंचे सैलानियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी l
Advertisement