माध्यमिक शिक्षक संघ का पुरजोर विरोध: प्रधानाचार्य भर्ती विज्ञप्ति पर उठे सवाल

नैनीताल l माध्यमिक शिक्षक संघ जिला नैनीताल के बैनर तले दूसरे दिन भी एमबी इंटर कॉलेज में चल रहे मूल्यांकन कार्य के दौरान शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र चौधरी ने स्पष्ट किया है कि प्रधानाचार्य भर्ती में सीधी भर्ती की बजाय वरिष्ठता क्रम को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी। उनका कहना है कि सरकार द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया गया है और अगर सरकार इस फैसले पर अडिग रहती है तो उन्हें इस भर्ती की पात्रता शर्तों में बदलाव करना होगा। अध्यक्ष महोदय का मानना है कि वर्तमान विज्ञप्ति में अशासकीय शिक्षकों को भी शामिल करना न्यायसंगत होगा, क्योंकि वर्तमान विज्ञप्ति न केवल अशासकीय शिक्षकों के साथ भेदभाव है बल्कि शिक्षा के समग्र विकास के लिए भी हानिकारक है।
श्री शैलेंद्र चौधरी ने दो टूक कहा है कि उनकी ओर से इस विज्ञप्ति का पुरजोर विरोध किया जाएगा और शीघ्र ही प्रांतीय संगठन के साथ मिलकर मुख्यमंत्री से भेंट वार्ता कर अपनी मांगें रखी जाएंगी। उनका कहना है कि शिक्षक अपने हितों और अधिकारों के लिए संघर्ष करने को तैयार हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ का यह विरोध प्रदर्शन शिक्षा जगत में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने और शिक्षकों के साथ न्याय करने की उनकी दृढ़ इच्छा को दर्शाता है।

Advertisement