पंजाबी महासभा ने किया श्मशान घाट की छत का जीर्णोद्धार

नैनीताल l पंजाबी महासभा ने पाईंस स्थित शमशानघाट की चिता चबूतरे में नई छत डाल दी हैं। नगरपालिका से अनुमति पत्र प्राप्त होने के उपरांत यह कार्य किया गया। चिता चबूतरे की पुरानी चादरों से ढकी छतों को हटा कर नई नालीदार चादर लगवा कर दोनों चबूतरों की छतों का नवीनीकरण का कार्य भली प्रकार 13 जुलाई को सम्पन्न कराया गया और चबूतरों की जरूरी मरम्मत भी कराई गई । पंजाबी महासभा के सदस्यों द्वारा आर्थिक सहयोग जुटा कर दोनों चबूतरों की छतों का नवीनीकरण का कार्य पूर्ण कर नगरपालिका को अवगत करा दिया है। इस कार्य में छह दिन का समय लगा। इसके रख रखाव का कार्य नगरपालिका करेगी।

Advertisement