पंजाबी महासभा ने लोहड़ी पर्व मनाया

Advertisement

नैनीताल l पंजाबी महासभा के सदस्यों ने लोहड़ी त्यौहार को सभी शरवादियो और नैनीताल नगरी में पधारे पर्यटकों के साथ मिल जुल कर मनाया , सभी को रेवाड़ी , गज्जक , पॉपक्रॉन और मूंगफली का प्रसाद वितरित किया गया और सभी धर्मों के लोगों ने हर्ष उल्लास से लोहड़ी मनाई और प्रसाद चढ़ा कर पूजा की ।पंजाबी महासभा के अध्यक्ष विक्रम स्याल ने ये जानकारी दी कि लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी को गेहूं की फसल की कटाई के उपलक्ष में मनाया जाता है साथ ही ये प्रथा है कि सर्दी के मौसम को भी शुभ बिदाई दी जाती और परिवार में जन्में नवजात बेटी एवम बेटे को आशीर्वाद दिया जाता है और नवविहाहित जाड़ों को भी मंगलमय जीवन के लिए आशीर्वाद दिया जाता ।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंजाबी महासभा के तत्वाधान में नैनीताल नगरी के खड़ी बाजार में नगर और नगरवासियों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए अग्नि देव को प्रसाद की आहुति देकर सभी के लिए वर्ष 2024 शुभ हो और एक दूसरे को सभी ने प्रेम भाव से लोहड़ी की बधाई दी ।इस अवसर पर
पंजाबी महा सभा के अध्यक्ष विक्रम स्याल , संग्रक्षक जीती वीर जी , सचिव प्रेम शर्मा , सक्रिय सदस्य सुमित खन्ना , सतीश गुप्ता , राजीव गुप्ता , विक्की चूना ,, रमनजीत सिंह , आर बी सिंह , अमरप्रीत सिंह , नरिंदर लांबा ,,बृजेश छाबरा , मोहिनी खन्ना , आलोक शाह , गीता शाह , कमलेश शर्मा , सुहानी गुप्ता , सुखविंदर सिंह ने अरदास की , ललिता गुप्ता , रानी , सीमा आदि उपस्थित रहे जेड इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करने में सुमित खाना और प्रेम शर्मा का विशेज योगदान रहा ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement