उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी का डिजिटल बैंकिंग सेवाओं हेतु जन जागरूकता अभियान


हल्द्वानी l बैंकिंग सेवाओं में डिजिटल माध्यमों के बढ़ते चलन,इससे लाभ एवं बैंकिंग सेवाओं के सुगम औऱ आसान संचालन से संबंधित एक वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन आज उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की लालकुआं शाखा द्वारा किया गया। बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी से सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा द्वारा माइक्रो एटीएम के अधिक से अधिक उपयोग एवं बैंकिंग सेवाओं में बैंक के बिजनेस कॉरस्पॉडेंट (BC )की सेवाओं के साथ बैंकिंग सेवाओं को आम ग्राहकों तक पहुंचाने हेतु अपील की गई है ताकि बैंक शाखा में दैनिक लेनदेन हेतु ग्राहकों की भीड़ जमा ना हो, इस प्रकार बचे हुए समय का उपयोग बैंकिंग व्यवसाय को बढ़ाने एवं एनपीए वसूली में किया जा सके। बैठक को संबोधित करते हुए वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा बैंकिंग से संबंधित यूपीआई सेवाओं के संबंध में जानकारी देते हुए सलाह दी गई कि व्यक्तिगत जानकारी को किसी भी रूप में साझा न करें, सभा को संबोधित करते हुए सहायक प्रबंधक यतिन जोशी द्वारा बैंक की ऋण एवं जमा योजनाओं के साथ-साथ भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देते हुए समस्त पात्र लोगों को इसमें आच्छादित होने का आह्वान किया गया। महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को लखपति दीदी योजना की जानकारी देते हुए बी डी नैनवाल द्वारा बैंक की रोजगार परक योजनाओं में ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार से स्वावलंबन की ओर बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अनेक ग्रामीणों के साथ-साथ रमेश खड़ायत कुंवर सिंह पवार गोपाल बोरा खुशी मनीषा सागर कंचन चंदन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Advertisement