त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 में आम जनमानस की सहभागिता हेतु शिक्षा विभाग द्वारा चलाया गया जन- जागरूकता अभियान

भीमताल l 5 जून 2025 से लोक पर्व हरेला तक गतिमान वृक्षारोपण कार्यक्रम थीम -“मेरा वोट मेरी पहचान, मेरा वृक्ष मेरी जान” कार्यक्रम के अंतर्गत आज द 09.07.2025 (बुधवार) को शिक्षा भवन परिसर भीमताल में मुख्य शिक्षा अधिकारी / जिला समन्वयक स्वीप गोविंद राम जायसवाल और जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्री पुष्कर लाल टम्टा जी के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की संकल्पना “एक पेड़’ मां के नाम”के अनुरूप दोनों अधिकारियों ने एक-एक वृक्ष मां के नाम रोपित कर बहुत सुंदर संदेश दिया। स्वीप नैनीताल के तत्वावधान में अब तक जनपद के समस्त बूथों में लगभग 7000 से अधिक वृक्ष लगाए जा चुके हैं।सी.ई.ओ. नैनीताल के तत्वावधान में आज स्थानीय एल.पी. अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज भीमताल में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं मतदान शपथ का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में जनपद के समस्त मतदाताओं की सहभागिता हेतु आह्वाहन किया गया ताकि लोकतंत्र को मज़बूत किया जा सके। जनपद के समस्त बूथों और विद्यालयों में वृक्षारोपण पर्व के अंतर्गत इस माह चल रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को विविध रूपों में प्रस्तुत किया जा रहा है। जनपद अन्तर्गत समस्त विद्यालयों के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं लोक संस्कृति की अनेक विधाओं के द्वारा वृक्षारोपण के महत्व को निर्वाचन के अनिवार्य कर्तव्य से जोड़कर के इस महाअनुष्ठान को आगे बढ़ाया जा रहा हैं।

Advertisement