प्रमाण पत्र बनाने गई महिला से मांगी घूस

Advertisement

:::::: सरकारी रेट से 30 गुना ऊपर बताई फीस एक्शन में दिखे तहसीलदार

हल्द्वानी/नैनीताल:::::: तहसील में प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर घूस मांगने का मामला प्रकाश में आया है। एक महिला यहां अपना अल्पसंख्यक व आय प्रमाण पत्र बनाने आई थी उससे शुल्क से करीब तीस गुना ज्यादा दाम मांगे गए जब इसकी शिकायत महिला ने तहसीलदार से की तो वहां हड़कंप मच गया नई बस्ती निवासी रानी परवीन तहसील में अपना अल्पसंख्यक और आय प्रमाण पत्र बनवाने आईं थीं। उसने जब यहां लोगों से इसके बारे में पता किया तो तहसील के बाहर किसी ने उससे इस काम के एवज में करीब 300 रुपए मांगे। महिला ने हां तो कर दी लेकिन इसकी शिकायत लेकर तहसीलदार संजय सिंह के पास पहुंची। ये बात तहसीलदार के संज्ञान में आने के बाद माहौल गर्म हो गया। इसके बाद उस महिला के सभी प्रमाण पत्र केवल सरकारी शुल्क दिए जाने के बाद ही बनाए गए तहसीलदार ने कहा कि सभी लोगों को सूचित किया गया है कि वह काम का रेट चस्पा करें जिससे लोगों के साथ ज्यादा रकम लिए जाने की शिकायत न आए।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement