वन प्रभाग नैनीताल के मनोरा रेंज अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मंगोली में ग्रीन इंडिया मिशन परियोजना अंतर्गत प्रोजेक्ट ऑफ बेहेबियल इकोलॉजी एंड प्लानिंग ऑफ कन्वर्सेशन स्टडीज ऑफ किंग कोबरा इन अस्सिटेंट कृष्ण कुमार द्वारा किया गया।

नैनीताल l वन प्रभाग नैनीताल के मनोरा रेंज अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मंगोली में ग्रीन इंडिया मिशन परियोजना अंतर्गत प्रोजेक्ट ऑफ बेहेबियल इकोलॉजी एंड प्लानिंग ऑफ कन्वर्सेशन स्टडीज ऑफ किंग कोबरा इन नैनीताल लैंडस्केप कार्यक्रम का आयोजन जे. आर. एफ. ज्योति नगरकोटी तथा फील्ड अस्सिटेंट कृष्ण कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के सांपों के बारे में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षको को जानकारी दी गई तथा किंग कोबरा के वास स्थल, व्यवहार तथा किंग कोबरा द्वारा बनाए जाने वाले घोंसले के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा सर्पदंश से सुरक्षा एवं बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया तथा जागरूक किया गया। कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज मंगोली के प्रधानाचार्य, अध्यापक, समस्त स्टाफ एवं वन दरोगा रणजीत सिंह थापा, वन बीट अधिकारी शिव सिंह, बीट वाचर आनंद सिंह नेगी शामिल रहे।















