बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा
प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून प्रेम सिंह खिमाल के निर्देशानुसार 14 नवंबर 2025 को बाल दिवस के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा फरगर जूनियर हाई स्कूल, राजपुर रोड, देहरादून के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। स्कूल के बच्चों को सचिव द्वारा बाल दिवस के महत्व को बताया गया और यह बताया गया कि बाल दिवस भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। यह दिन हमें बच्चों के अधिकारों उनकी शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करता है तथा यह दिन बच्चों के प्रति जिम्मेदारियां को निभाने के लिए भी हमें प्रेरित करता है। साथ ही बच्चों को उनके विधिक अधिकार, पोक्सो एक्ट, गुड टच बेड टच आदि महत्वपूर्ण विषयों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। स्कूल के बच्चों द्वारा स्कूल में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग किया गया, जिसमें विजेता बच्चों को स्कूल द्वारा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही सचिव महोदया द्वारा बच्चों के साथ खेल में प्रतिभाग किया गया और बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए और तीन छोटे बच्चों को उनकी सुंदर कविता के लिए स्टेशनरी किट दी गई। साथ ही विद्यालय को मेडिकल किट भी वितरित किया गया । इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा उक्त कैंप का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सबीना दास, शिक्षिका गीता मिश्रा, उर्वशी विलियम, स्वाति भारद्वाज एवं 80 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती की अवसर पर बेलुवाखान ग्राम सभा की प्रधान डॉ. बबीता मनराल द्वारा नैना गांव मनोरा में ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट का नागरिक अभिनंदन करने के साथ बेलुवाखान ग्राम सभा के राज्य आंदोलनकारीयों को विशेष रूप से सम्मानित किया
Ad
Advertisement