आजादी के अमृत महोत्सव पर डीएसबी परिसर के भूविज्ञान विभाग में हुए कार्यक्रम

नैनीताल l परिसर के भू- विज्ञान विभाग मे आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। कार्यकरम् के दौरान भू- विज्ञान के विभाग्ध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार गोस्वामी जी ने सभी को सम्भोधित करते हुए देश के 75 बरसों के विकास व प्रगति पर चर्चा की। वहाँ मौजूद अन्य शिक्षा संकाय प्रो. संतोष कुमार, प्रो. राजीव उपाध्य. , प्रो. G. K. शर्मा, डा. दीपा आर्या, गेस्ट फेकल्टी डा. मनिषा सांगुड़ी, निर्मित शाह, पोस्ट डॉक् डा.पूनम जलाल, डा. मोलीश्री जोशी, डा. नरसिम्हा चिंतपल्लाई ने भी वहाँ मौजूद सभी लोगो को संभोदित किया।
कार्यकर्म की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। उसके बाद देशभक्ति व आज़ादी पर कविता तथा भाषण प्रस्तुत किये गए। देशभक्ति की गीतों, व इस महोत्सव का महत्व बता कर इस कार्यकर्म का समापन किया गया।
कार्यकर्म संयोजन अभिषेक मेहरा, अभिषेक कोहली, दीपक बिष्ट, नाज़िया हसन, करुणा सिंह, दीक्षा बोहरा, सोनल रायपा व चित्रा जोशी द्वारा किया गया ।
विधार्थियो द्वारा अपना कला प्रदर्शन किया गया जिसमे शामिल थे मोहित पंत, करुणा बुध्लाकोटि , सौम्या जोशी, दिव्यान्शी पंत, धारीनि पांडे, नेहा चंद्रा, काजल बिष्ट आदि मौजूद थl







