रसायन विज्ञान विभाग, डी.एस.बी. परिसर,के नैनो साइंस एवं नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर में विशेष कार्य क्रम के अंतर्गत प्रॉफ साहू तथा प्रॉफ राजीव उपाध्याय का व्याख्यान आयोजित किया गया 

नैनीताल l रसायन विज्ञान विभाग, डी.एस.बी. परिसर,
के नैनो साइंस एवं नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर में विशेष कार्य क्रम के अंतर्गत प्रॉफ साहू तथा प्रॉफ राजीव उपाध्याय का व्याख्यान आयोजित किया गया
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरणीय संरक्षण हेतु सामूहिक जागरूकता एवं उत्तरदायित्व को प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. राजीव उपाध्याय ने अपने विचारों व अनुभवों को छात्र-छात्राओं से सांझा किया। उन्होंने कहा कि मानवजनित गतिविधियों के कारण पृथ्वी पर पड़ रहे विनाशकारी प्रभावों की ओर ध्यान आकृष्ट किया. उन्होंने छात्रों को सतत विकास एवं पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के लिए प्रेरित किया.
प्रो. एन. जी. साहू द्वारा प्लास्टिक पॉल्यूशन तथा इससे कैसे निजात पाए विषय पर विषय पर विचार प्रस्तुत किए गए, जिसमें उन्होंने प्लास्टिक प्रदूषण की गंभीरता, उसके प्रभावों और समाधान के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेश चंद्र आर्य द्वारा किया गया. कार्यक्रम में प्रो. चित्रा पांडे (विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान विभाग), प्रो. गीता  तिवारी, डॉ. पैनी जोशी उपाध्याय, डॉ. ललित मोहन, डॉ. गिरिश खर्कवाल, डॉ. दीपशिखा जोशी, आंचल अनेजा, डॉ. आकांक्षा रानी और डॉ. भावना पंत सहित रसायन विभाग व वनस्पति विज्ञान के शोधार्थियों और विद्यार्थियों का सक्रिय योगदान रहा l कार्यक्रम में विभिन्न पर्यावरणीय गतिविधियाँ, प्रेरणादायक भाषण एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शोध व विचारों ने सहभागिता को रोचक एवं जानकारीपूर्ण बनाया. विशेष रूप से रसायन विज्ञान और नैनो टेक्नोलॉजी के माध्यम से सतत विकास में योगदान को लेकर सार्थक चर्चा हुई।
 कार्यक्रम के अंतिम चरण में एक क्विज़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें पर्यावरण और पृथ्वी दिवस से संबंधित प्रश्न पूछे गए।छात्रों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी जागरूकता तथा ज्ञान का प्रदर्शन किया. इसमें प्रथम स्थान अनस हुसैन और अदित व दूसरा स्थान कुणाल जोशी को मिला.
 समारोह का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा एक स्वच्छ, हरित एवं सततभविष्य के निर्माण हेतु सामूहिक संकल्प के साथ किया गया.

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 287वे दिन भी जारी रहा ।
Ad Ad Ad
Advertisement