कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग में भारत में फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रोफेसर महादेव लाल श्रॉफ की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग में भारत में फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रोफेसर महादेव लाल श्रॉफ की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उसके जीवन वृत एवं उनके द्वारा फार्मेसी क्षेत्र में किए गए कार्यों के संबंध में फार्मेसी पाठ्यक्रम के छात्रों को जानकारी दी गई। जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनीता सिंह ने बताया कि स्वर्गीय प्रो महादेव लाल श्रॉफ द्वारा वर्ष 1932 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में फार्मेसी शिक्षा का प्रारंभ किया गया जिसके बाद कालांतर में उनके द्वारा इसी विश्वविद्यालय में बीo फार्माo एवं एमo फार्माo के पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए। इसके साथ ही उनके द्वारा देश भर में विभिन्न विश्वविद्यालय में फार्मेसी शिक्षा को प्रारंभ करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। इसके अतिरिक्त देशभर में फार्मेसी व्यवसाय से संबंधित विभिन्न संगठनो के गठन एवं दवा के क्षेत्र में शोध का भी कार्य उनके द्वारा किया गया। प्रो श्रॉफ फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया के प्रथम अध्यक्ष भी रहे, एवं प्रोफेसर श्रॉफ द्वारा फार्मेसी शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के चलते उन्हें भारत देश में फार्मेसी शिक्षा का जनक कहा जाता है। आज के इस कार्यक्रम में विभाग के प्रोफेसर अर्चना नेगी साह, डॉक्टर तीरथ कुमार, मनीषा पाठक, प्रिया गुप्ता, चंद्रकांता विश्वकर्मा, मोहम्मद रिजवान, डॉक्टर एल एस रौतेला, अनीता खोलिया, अदिति रौतेला सहित शिक्षक कर्मचारी एवं विभागीय बी फार्मा प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी शामिल हुए।











