कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा के अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र तथा पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा के अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र तथा पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की तथा संविदा प्राध्यापकों को नियमित तथा संविदा प्राध्यापकों का वेतन यूजीसी नियमानुसार करवाने का आग्रह किया । कूटा अध्यक्ष माननीय पूर्व मुख्यमंत्री को शॉल उड़ाकर तथा मुख्यमंत्री शोध योजना तथा के यू आई एफ आर के अंतर्गत बनाए गए बेडू ,हिमालयन छोटा सेब ,तथा पारिश पौधे प्रजाति का फ्लायर भी भेट किया । ये सभी पौधे आई यू सी एन कैटेगरी में रेयर कैटेगरी में शामिल है जिनके संरक्षण की जरूरत है तथा वाइल्ड एडिबल भी है। इस अवसर पर डॉ दीपक मेलकानी ,दया किसान पोखरिया शामिल रहे
Advertisement



Advertisement