डीएसबी परिसर में परिसर निदेशक प्रो जोशी ने तिरंगा फहराया

नैनीताल l डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय में आज आजादी के अमृत महोत्सव तथा 76वे स्वतंत्रता पर भव्य कार्यक्रम हुए । परिसर निदेशक प्रो एल जोशी ने ध्वजारोहण किया तथा प्री ललित तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवम प्री एल एस लोधियाल ने सभी का धन्यवाद किया । निदेशक ने कहा की सारा देश अमृत महोत्सव माना रहा है पूरे प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू कीजा रही है हम सबका कर्तव्य की देश के लिए काम करे ।कार्यक्रम में एनसीसी नेवल नए गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा एनसीसी 05 नेवल यूके तथा 79 एनसीसी बटालियन आर्मी ने हम सब भारतीय गया। गणेश शर्मा ने राष्ट को समर्पित कविता सुनाई तथा जन गण मन के साथ वंदे मातरम प्रस्तुत किया ।पूरा परिसर तिरंगे के साथ वंदे मातरम ,भारत माता की जय ,जय हिंद ,इंकलाब जिंदाबाद ,के नारो से गुंजायमान हुआ।तथा मिष्ठान वितरण किया गया।कार्य क्रम में स्वतंत्र संग्राम सेनानियों को नमन किया गया।कार्यक्रम में प्रो आर के पांडे प्रो संतोष कुमार प्रो नीता बोरा,प्रो लता पांडे प्रो संजय पंत प्रो राजीव उपाध्याय प्रो सावित्री कैरा,प्रो हरीश बिष्ट डॉक्टर रवि जोशी डॉक्टर आशीष तिवारी डॉक्टर अशोक कुमार प्रो चित्र पांडे डॉक्टर रितेश साह प्रो चंद्रकला रावत डॉक्टर लज्जा भट्ट प्रो एस एस बरगली जगदीश पपनै नंदबलभ पालीवाल दीपक बिष्ट कुंदन अजय अविनाश जाटव सहित शिक्षक कर्मचारी शोध छात्र विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा तिरंगे को सलामी दी ।







