कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत ने विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित सर जे०सी० बोस तकनीकी परिसर का निरिक्षण किया

नैनीताल | कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत ने विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित सर जे०सी० बोस तकनीकी परिसर का निरिक्षण किया साथ ही परिसर में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को भी संबोधित किया।
कुलपति प्रो० रावत ने विश्वविद्यालय को देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में शामिल करने के संकल्प को दोहराते हुए सभी शिक्षकों, कार्मिकों को विश्वविद्यालय हित में सर्वोच्च योगदान देने का आह्वान किया। कुलपति प्रो० रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय में कार्यव्यवस्था को सुगम बनाए जाने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है एवं इस हेतु शिक्षकों और कार्मिकों का योगदान महत्वपूर्ण है एवं संयुक्त प्रयासों से ही विश्वविद्यालय को विकसित किया जा सकता है।
भीमताल परिसर के निरिक्षण के दौरान परिसर प्रशासन और संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष से भी कुलपति प्रो० रावत ने परिचर्चा की और सभी समस्याओं के निदान हेतु अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए। कुलपति प्रो० रावत द्वारा परिसर के प्रबंध अध्ययन विभाग एवं फार्मेसी विभाग के निरिक्षण के दौरान अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ पाठ्यक्रम, शिक्षण एवं परीक्षा पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर कुलपति प्रो० रावत को पता चला कि पिछले दो साल से विभागों को डीबीटी फंडिंग बंद कर दी गई है तो उन्होंने उसी समय डीबीटी अधिकारियों को फोन कर इस मामले में मदद करने का अनुरोध किया।
इससे पूर्व कुलपति के प्रथम बार परिसर आगमन पर परिसर निदेशक प्रो० एल०के० सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ देकर कुलपति का स्वागत किया गया। परिसर के सेमिनार हॉल में प्रबंध अध्ययन विभाग, फार्मेसी विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग एवं कम्यूनिटी कॉलेज के विभागाध्यक्षों एवं परिसर के कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने भी कुलपति को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान प्रो० कुमुद उपाध्याय, प्रो० वीना पांडे, प्रो० अमित जोशी, प्रो० अनिता सिंह, प्रो० तपन नैलवाल, डॉ० तीरथ कुमार, डॉ० रिशेंद्र कुमार, डॉ० महेंद्र राणा, डॉ० संतोष उपाध्याय, डॉ० राजेश्वर कमल कांत, डॉ० हितेश पंत, श्री एल०एस० रौतेला, श्री भगवान चंद्र ध्यानी, श्री गोकरण सिंह, श्री मनोज रौतेला, श्री गिरीश भट्ट, श्री रमेश भट्ट, श्री अमरनाथ गोस्वामी, श्री दलीप सिंह, श्री नवीन जोशी सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।


