इंडियन सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्स एंड बायोलॉजिस्ट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने प्रो. (कर्नल) डी.एस. रावत

नैनीताल l इंडियन सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्स एंड बायोलॉजिस्ट्स (आईएससीबी) ने देश के जाने-माने वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद प्रोफेसर (कर्नल) डी.एस. रावत को अपना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित किया है। उनके निर्वाचन की घोषणा आईएससीबी के 31वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान केआईआईटी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में की गई।गौरतलब है कि इंडियन सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्स एंड बायोलॉजिस्ट्स की स्थापना वर्ष 1995 में बहुविषयक अनुसंधान को प्रोत्साहन देने तथा रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान के क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी। संस्था का मुख्यालय लखनऊ में स्थित है और यह देश के विभिन्न हिस्सों में प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करती आ रही है। अब तक संस्था द्वारा 31 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों का सफल आयोजन किया जा चुका है।आईएससीबी का उद्देश्य बहुविषयक शोध को बढ़ावा देना, युवा वैज्ञानिकों में अंतर्विषयी सहयोग की भावना विकसित करना, विज्ञान के अग्रणी क्षेत्रों में हो रहे नवीनतम शोध से समाज को अवगत कराना, तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करना है। साथ ही संस्था वैज्ञानिक पत्रिकाओं, कार्यवृत्त और अन्य शोध-सामग्री का प्रकाशन भी करती हप्रो. (कर्नल) डी.एस. रावत का वैज्ञानिक योगदान पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा चुका है। वे आईएससीबी के यंग साइंटिस्ट अवार्ड तथा ड्रग रिसर्च में उत्कृष्ट योगदान के लिए आईएससीबी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि वे आईएससीबी से दो राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले एकमात्र वैज्ञानिक हैं। उनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर देशभर के वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और शोधार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और इसे भारतीय वैज्ञानिक समुदाय के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया है।