प्रो. साहू बने मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण के ब्रांड एम्बेसडर


नैनीताल:::: नगरपालिका नैनीताल ने स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल स्थान पाने के लिए कवायद तेज कर दी है। पहली बार पालिका की ओर से स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि कुमाऊं विवि डीएसबी परिसर के नैनो साइंस और टैक्नोलॉजी सेंटर के प्रभारी प्रो नंदगोपाल साहू को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। पत्र में कहा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत सचिव शहरी विकास ने पत्र जारी किया है। बताया कि देशभर के शहरी निकायों की स्वच्छता रैंकिंग हेतु स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 संचालित किया जा रहा है। जिसमें प्रतिवर्ष समस्त नगर निकायों का स्वच्छता व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना की प्रगत का सर्वे कराया जाता है। इस साल भी ससर्वेक्षण 2022 प्रस्तावित है
इओ के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन क्षेत्र में जैसे अपशिष्ट से ग्राफीन बनाना, पोलीभर / पायरोलाईसिस के क्षेत्र में सराहनीय प्रो साहू की ओर से सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसको देखते हुए नगर पालिका ने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर बनाने पर सहमति प्रदान की है। प्रो साहू ने कचरे के प्लास्टिक से ग्राफीन बनाने की महत्वपूर्ण खोज की है और पेटेंट भी हासिल किया है।

Advertisement