कुमाऊं विश्व विद्यालय के प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रॉफ अमित जोशी को प्रबंधन विभाग कुमाऊं विश्व विद्यालय का संकायाध्यक्ष नियुक्त किया किया गया है

नैनीताल l कुमाऊं विश्व विद्यालय के प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रॉफ अमित जोशी को प्रबंधन विभाग कुमाऊं विश्व विद्यालय का संकायाध्यक्ष नियुक्त किया किया गया है । उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा । इस आशय का पत्र कुलसचिव कुमाऊं विश्व विद्यालय ने जारी किया । प्रॉफ अमित जोशी का कार्यकाल 1अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होगा ।प्रॉफ अमित जोशी वर्तमान में प्रबंधन विभाग भीमताल के विभागाध्यक्ष है । प्रॉफ अमित के 25 पेपर प्रकाशित है। तीन पुस्तके संपादित तथा 9 विद्यार्थियों ने पी एच डी पूर्ण की है । प्रॉफ जोशी 200 से ज्यादा इनवाइटेड लेक्चर दे चुके है ।प्रॉफ अमित जोशी को आज डीन बनने पर कार्यवाह डीन प्रॉफ आर सी जोशी ,कूटा अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉ विजय कुमार ,डॉ आशीष तिवारी ,डॉ शिवांगी ,डॉ दीपिका पंत ,डॉ अशोक कुमार ने बधाई दी है ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनपद के समस्त विकास खण्डों मे चलाये जा रहै स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के सातवे दिन को जनपद नैनीताल मैं 176 स्कर्निंग कैम्प आयोजित किये गये ।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement