28 सितंबर गुरुवार को निकलेगा जुलूस
नैनीताल l पैगम्बर से इस्लाम हजरत मोहम्मद सहान की धोये पैदाइश के मौके पर पूर्व वर्षों की इस साल भी 28 सितम्बर (गुरुवार) को जोहर की नमाज के बाद रजा क्लब से एक जुलूस बेकरी कंपाउंड, बड़ा
बाजार, खड़ी लाइन मार्केट से होता हुआ मस्जिद व फिर डीएसए खेल ग्राउन्ड में पहुँचेगा l उसके बाद ग्राइन्ड में मिलाद व उलेमा को द्वारा तकरीर का सेहतमाम व मुल्क की शहर की खुशहाली की दुआ होगी। इससे पूर्व 27 सितम्बर (बुधवार) को इसा की नमाज के बाद जामा मस्जिद मल्लीताल मे मिलाद हारीफ की महफिल सजेगी। बता दें कि शनिवार को ईद मिलादुन्नबी की बैठक में अध्यक्ष फिरोज खान की अध्यक्षता में हुई जिसमें कार्यक्रम को अमन शान्ति के संदेशों को देते हुए जोशो-खरोश से मनाए जाने की अपील की गई। बैठक में पदाधिकारी व काफी संख्या मे अवाम उपस्थित थी।
Advertisement








