भारत के प्रधानमंत्री हरदन हल्ली डोडेगौड़ा देवगौड़ा ने प्रातः श्री मां नैना देवी के दर्शन किए

नैनीताल l भारत के प्रधानमंत्री हरदन हल्ली डोडेगौड़ा देवगौड़ा ने प्रातः श्री मां नैना देवी के दर्शन किए। मंदिर में उनका स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, उप सचिव प्रदीप शाह अन्य न्यासियों आचार्यों तथा कर्मचारियों द्वारा किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन शाह ने श्री देवगौड़ा को याद दिलाया कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने 15 अगस्त 1996 को लाल किले की प्राचीर से भाषण देते हुए पृथक उत्तराखंड राज्य के गठन के लिए अपनी सरकार का संकल्प व्यक्त किया था,इसके लिए उत्तराखंड की जनता उनकी सदा ऋणी रहेगी मां के मंदिर में आचार्य श्री चंद्रशेखर तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री की पूजा करवाई 92 वर्षीय श्री देव गौड़ा के चलने फिरने में अशक्त होने के कारण उनके निजी स्टाफ ने उन्हें दोनों ओर से सहारा देकर देवी के दर्शन करवाए इसके बाद देवगौड़ा ने मंदिर प्रांगण में धूप में काफी समय तक बैठकर देवी का पाठ किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून जनपद के रायपुर ब्लॉक के अंतर्गत "सपनों की उड़ान" कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों की विभिन्न प्रतियोगिताएं नारी शिल्प मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित हुई,
Advertisement
Advertisement