घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के बच्चों के प्रयास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा

नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की बालिकाओं द्वारा रक्षाबंधन पर हाथों से बनी सीड राखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भेजी गई थी, जिसके जवाब में उन्होंने संस्था की बालिकाओं के नाम पत्र भेज कर उनके प्रयास की सराहना की है और कहा है की संस्था की यह नायाब पहल बहुत सुंदर है और वह इससे अभिभूत हैं की रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर पिथौरागढ़ की संस्था द्वारा उन्हें राखियां भेजी गई । वह आगे लिखते हैं की महिला शक्ति निश्चित ही भारत में नए युग का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाएगी और इस चीज के लिए हम सबको मिल कर कार्य करने होंगे। प्रधानमंत्री से पत्र प्राप्त कर संस्था के बच्चों में खुशी की लहर है और उनका मनोबल भी दुगना हुआ है। संस्था अध्यक्ष ने बताया की बच्चों की मेहनत रंग लाई है और वह दुगनी मेहनत से अपने लक्ष्यों को हासिल करने में लग गए हैं। उन्होंने कहा की संस्था लगातार नवीनीकरण और शिक्षा के छेत्र में अपने कार्यों को नई दिशा दे रही है और माननीय प्रधानमंत्री जी के ये शब्द इसमें नई ऊर्जा भरने के काम करेंगे। इस से पहले भारत के राष्ट्रपति और प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भी संस्था के कार्यों को सराहा गया है। संस्था अध्यक्ष ने इसका श्रेय संस्था के बच्चों और स्वयंसेवकों को दिया।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement