नगर के सीआरएसटी कॉलेज मैं बीती शाम फीचर फिल्म प्रवासी की प्रीव्यू स्क्रीनिंग की गई

नैनीतालl सीआरएसटी कॉलेज सभागार में ओपी ढौंडियाल द्वारा लिखित और निर्देशित फीचर फिल्म ‘प्रवासी’ की प्रीव्यू स्क्रीनिंग की गई। जिसमें शहर के कलाकारों तथा कला प्रेमियों ने उत्साह से भाग लिया।
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे युवा के इर्द-गिर्द घूमती है जो अच्छे भविष्य की खोज में गाँव से भाग कर दिल्ली चला जाता है। कोविड के दौरान, वर्षों बाद, उसका गाँव वापस आना होता है। इस दौरान उसके दिमाग में गाँव में ही रुक जाने की बात आती है। लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है। फिल्म इस बात की पड़ताल करती है कि वो गाँव छोड़कर गया ही क्यों था और यदि अब रुकता है तो क्यों वह रुकेगा….क्या उसे गाँव में जीवन यापन का अच्छा साधन और एक सुखद सामाजिक वातावरण मिल पाएगा…. फिल्म इस युवा के बहाने पूरे पहाड़ में पलायन तथा रिवर्स पलायन के मुद्दे की पड़ताल करती है।
इस फिल्म मे जहाँ एक ओर मंच व फिल्मों से जुड़े मंजे हुये कलाकार हैं तो दूसरी ओर गाँव के स्थानीय लोग भी हैं जो जीवन में पहली बार कमरे के सामने आए और अपने सहज अभिनय से सबको चकित कर गए। सीमित संसाधनों में बनी इस फिल्म के कलाकार व तकनीशियन सभी पहाड़ से हैं जिन्होंने नाम मात्र या बिना परिश्रमिक के फिल्म में काम किया इस उद्देश्य से कि – पहाड़ के सरोकारों और परिवेश पर एक कलात्मक व सार्थक फिल्म बन सके।
फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में मदन मेहरा, अनिल घिल्डियाल, ओ पी ढौंडियाल, हरीश राणा, उर्मिला कंडवाल, कल्याणी साह, मुकेश धस्माना, राजेश आर्य, संयोगिता ध्यानी मानसी रावत, रजनी आर्य व संजीव विरमानी ने प्रशंसनीय अभिनय किया। डाइरेक्टर फोटोग्राफी अतुल कुकरेती सह- निर्देशक अद्विजा ढौंडियाल, संगीतकार निखिल व कृपाल सिंह रावत ने फिल्म को एक कलात्मक स्वरूप प्रदान किया।







