नशामुक्ति को लेकर नैनीताल में बनेगी फिल्म वायलेंस, अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजू भारती की प्रेस वार्ता

नैनीताल l अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजू भारती ने कहा कि पहाड़ों में नशे की बढ़ती लत को लेकर वह फिल्म वायलेंस बनाने जा रहे हैं। बोट हाउस क्लब में पत्रकारों को प्रस्तवित फिल्म की जानकारी दी।
कैंची धाम में बाबा नीब करोरी के दरबार में पहुँचे हुए थे और नैनीताल आकर पत्रकारों से रूबरू हुए। अभिनेता मुकेश जे भारती ने कहा कि बाबा के दर पर आकर ख़ुद को बहुत धन्य महसूस किया । हालाँकि अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजू भारती की फ़िल्म “ मौसम इकरार के दो पल प्यार के “ की शूटिंग साल २०१६ में नैनीताल में ही पूरी हुई पर उस समय बाबा के दर पर आने का मौक़ा नहीं मिला । उन्हीने कहा कि नशे को लेकर बनाई जा रही फिल्म की शूटिंग नवम्बर से होगी। जिसमे बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे नजर आएंगे। निर्माता मंजु भारती ने कहा कि हार रही हूँ पर हारूँगी नहीं , मुझे जीतना है । यहाँ आकर बहुत पॉजिटिव एनर्जी महसूस हुई । ऐसा लगा जैसे बाबा मुझसे बात कर रहे हैं । बाबा का चमत्कारी दर है । मैंने बाबा के बारे में बहुत सुना था तो यहाँ आने की इच्छा प्रकट हुई और बाबा ने बुला लिया अब इसमें कोई ना कोई चमत्कार ज़रूर है । बतौर निर्माता मंजु भारती की चौथी फ़िल्म बहुत जल्द शुरू होने वाली है । नीब करोरी बाबा के दरकार में हज़ारी लगाकर खुद को बहुत धन्य मान रहा हूँ । अभिनेता मुकेश जे भारती बॉलीवुड फ़िल्म काश तुम होते , मौसम इसरार के दो पल प्यार के , प्यार में थोड़ा ट्विस्ट जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं अब उनकी आने वाली फ़िल्म बहुत बड़ी फ़िल्म है जिसकी तैयारी उन्होंने बहुत मेहनत से की है जिसकी शूटिंग बहुत जल्द नैनीताल की हसीन वादियों में शुरू होगी ।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय प्राथमिक उच्च विद्यालय सिगड़ी घुग्घू में आर्शीवाद क्लब के द्वारा बच्चों को स्कूल बैगतथा पेंसिल सेट दिया गया
Advertisement
Ad
Advertisement