नoसाँoसoसo द्वारा नैनीताल में रामलीला मंचन हेतु तैयारियां शुरू,मंगलवार को सुन्दर काण्ड के साथ शुरू होगी तालीम, सरोवर नगरी नैनीताल में साँस्कृतिक परम्परा के क्रम में रामलीला मंचन हेतु तालीम की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं.

नैनीताल l शेर का डांडा, सात नम्बर क्षेत्र में स्थित नव साँस्कृतिक सत्संग समिति के रामलीला ग्राउंड में आयोजित एक महत्तवपूर्ण बैठक में मंगलवार से तालीम शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया. समिति के अध्यक्ष खुशहाल सिंह रावत ने रामलीला मंचन हेतु समय से तालीम प्रारंभ करने का प्रस्ताव रखा. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की मंगलवार 8 जुलाई की सायं 5 बजे से सात नंबर स्थित रामलीला ग्राउंड में भव्य सुन्दर काण्ड के साथ विधिवत रूप से रामलीला की तालीम शुरू की जाएगी.समिति के सदस्य पूरन चंद्र पांडे ने तालीम में बाल कलाकारों के उत्साहवर्धन हेतु समस्त सदस्यों से उपस्थित रहने की अपील की. इस हेतु समितियों का गठन कर हार्मोनियम वादन में खुशहाल रावत हिम्मत सिंह एवं ललित गिरी गोस्वामी, तबला वादन में पूरन चंद्र पांडे संतोष पंत एवं गौरव जोशी को दायित्व दिया गया. जबकि रामलीला मंचन के निर्देशक मंडल में इंद्र सिंह रावत, दीपक जोशी, वीरेंद्र जोशी, चारु पंत, को दायित्व दिया गया. बैठक में अध्यक्ष खुशहाल रावत, सचिव पी सी पांडे, उप सचिव हिमांशु पांडे, कोषाध्यक्ष विनोद सनवाल, साँस्कृतिक सचिव हिम्मत सिंह, सह कोषाध्यक्ष दीपक जोशी, सहित वरिष्ठ सदस्य प्रकाश चंदोला, वीरेंद्र जोशी, राजेश जोशी, इंद्र सिंह रावत, उमेश सनवाल, गणेश लोहनी, ललित गिरी गोस्वामी, चंद्र शेखर जोशी, उरबादत्त जोशी, कमल किशोर बिष्ट, भैरव बिष्ट आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया.







