11वी इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरणों में पहुंची

Advertisement

नैनीताल l पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल के तत्वाधान मैं आयोजित 11वी इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के अयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रतियोगिता 22 सितंबर 2024को गोवर्धन हाल मैं आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में अब तक बिरला विद्या मंदिर नैनीताल, सनवाल पब्लिक स्कूल नैनीताल, सैंट जोजफ स्कूल नैनीताल, आल सैंट स्कूल नैनीताल, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल नैनीताल, सैंट मेरी स्कूल नैनीताल, शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, वुड ब्रिज स्कूल भीमताल, दीक्षांत हल्द्वानी, आर ए एन रूद्रपुर, सैंट थेरेसा सीनियर स्कूल हलद्वानी, जायसिज पब्लिक स्कूल रूद्रपुर, क्रेंदीय विद्यालय हल्द्वानी, डी ए वी सेंचुरी पब्लिक स्कूल हलद्वानी, डी पी एस हल्द्वानी, बीरसेवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी, क्वींस हल्द्वानी, स्कॉलर एकेडमी हल्द्वानी, निर्मला कॉन्वेंट हल्द्वानी, इंप्रेशन स्कूल हलद्वानी, यूनिवल्स स्कूल हल्द्वानी, पेस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी, विजन वैली काशीपुर, समर स्टडी हाल काशीपुर, द आनदा एकेडमी हल्द्वानी, बी बी वी एम हलद्वानी और लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल की टीमें भाग ले रही है। अबतक 150 से ज्यादा खिलाड़ियों की इंट्री प्राप्त हो चुकी है।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए दिव्यांशु तिवारी, नीरज साह, शेर सिंह बिष्ट, धीरेन्द्र बिष्ट,विस्वकेतु वैध, डी के जोशी, अमित कुमार, ईश्वर तिवारी प्रयासरत हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement