वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाया सरप्राइज़ सत्यापन अभियान, ताबड़तोड़ कार्यवाही, 150 पुलिस जवानों की टोली ने काठगोदाम क्षेत्र में बिना सत्यापन किराएदार रखने पर 20 मकान मालिकों पर की कार्यवाही, 02 लाख का जुर्माना, 546 लोगों के पहचान एप व मैनुअली कराए सत्यापन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का स्पष्ट संदेश बाहर से आकर माहौल खराब करने वाले या तो सुधर जाएं, या फिर घर जाएं

नैनीताल l एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सत्यापन अभियान* चलाया गया है। इस अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि *वे जनपद क्षेत्र में मजदूरी, बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी करने वालों, ठेले लगाने वालों, किराएदारों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों* की सघन चैकिंग व सत्यापन किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त आदेश के अनुपालन में दिनाँक- 01/03/2025 प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के नेतृत्व में* श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, सुमित पांडेय सीओ भवाली, सीओ नैनीताल प्रमोद साह, सीओ लालकुआ श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल द्वारा 04 पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव, थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता, थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी व 04 प्लाटून आईआरबी सहित लगभग 150 पुलिस टीम* के साथ काठगोदाम क्षेत्र, दमुआढुंगा, खेड़ा क्षेत्र कॉलटेक्स, कैनाल रोड, तुलसी नगर, पॉलीशीट, हाईडल तिराहा, ठोकर लाइन, रेलवे तिराहा, नई बस्ती, शीश महल* में जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा *आज प्रातः 07:00 से सत्यापन अभियान* चलाया गया।
यह अभियान अपराधियों की पहचान और उन्हें पकड़ने के साथ-साथ क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।*
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
👉 कुल घर, दुकान चैक किये – 1500
👉 कुल सत्यापन 500 जिसमें से पहचान ऐप के माध्यम से 346 तथा मैन्युअल 200 सत्यापन किए गए
👉 बिना सत्यापन किराएदार रखने पर 83 पुलिस एक्ट में कुल चालान- 20 (जिसमें 19 चालान कोर्ट के 01 चालान नगद ₹5000 संयोजन शुल्क)
👉 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 06 लोगों के चालान कर ₹2000 जमा करवाया गया।
👉 कुल जुर्माना लगभग 02 लाख रुपये।
सभी नागरिकों से अपील है कि वे अपने यहां रह रहे किराएदारों, अन्य मजदूरों आदि का सत्यापन अवश्य करा लें। नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में पुलिस को सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।

