कुविवि में पूजा-अर्चना और भंडारा हुआ
नैनीताल। कुमाऊं विवि में मां सिद्धदात्री मंदिर का बुधवार को 12वां स्थापना दिवस मनाया गया। कुलपति प्रो. डीएस रावत ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रमों की शुरुआत की। इस दौरान मंदिर परिसर में सुंदरकांड, हवन यज्ञ, भजन कीर्तन तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। धार्मिक अनुष्ठान मुख्य पुजारी कमल जोशी, महेश जोशी व राजेंद्र लोहनी ने संपन्न कराए। हवन में राजेंद्र जोशी-आशा जोशी, पुष्कर दत्त-वंदना, हरसिंह ढैला-दीपा ढैला, जीवनसिंह रावत-हिमानी रावत, हयात सिंह-कांति देवी, नवल किशोर बिनवाल-निर्मला बिनवाल, कुंदन बिष्ट-सावित्री शामिल हुए। दोपहर 1 बजे से शुरू किए गए विशाल भंडारे में सैकड़ो कर्मचारी, छात्र छात्राओं समेत स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को सफल बनाने में कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा समेत वरिष्ठ कर्मचारी भूपाल सिंह करायत, पदम सिंह बिष्ट, कैलाश सिंह, कैलाश जोशी, दीपक देव, नवीन उप्रेती, मधुसूदन गहतोड़ी, प्रदीप चौधरी, मुन्नी बहुगुणा, हेमा पलड़िया, दीपक बिष्ट, मीनाक्षी बिष्ट, भगवती बिष्ट आदि शामिल रहे।