नैनीताल में मतदान शुरू पीपीई किट में दिखी पोलिंग पार्टियां
नैनीताल::: लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया है। नैनीताल के अधिकतर मतदान केंद्रों में वोटिंग शुरू हो चुकी है मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लगने लगी जी भीड़। वही कोरोना के चलते पोलिंग पार्टीया दिख रही जी पीपीई किट में, मतदाताओं में दिख रहा है उत्साह।
Advertisement