दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के पोस्टल बैलेट से किया मतदान

नैनीताल:::: रिटर्निंग ऑफिसर/ संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन उत्तराखण्ड विधानसभा निर्वाचन 2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 58 विधानसभा नैनीताल (अ.जा.) निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 80 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट करवाये जाने हेतु तैनात पोलिंग पार्टी एवं टीम द्वारा विगत दिनों में हुए बर्फबारी के कारण कतिपय मार्गों के अवरूद्व हो जाने के पश्चात विषम परिस्तिथियों में भी पूर्व से चिन्हित 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं का उनके घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट कराया गया । 58 विधानसभा नैनीताल अण्जाण्द्ध निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत तैनात सभी पोलिंग पार्टी द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट कराये जाने उपरान्त रिर्टनिंग ऑफिसर श्री प्रतीक जैन के समक्ष पोस्टल बैलेट को डाक मतपत्र पेटी में डाला गया। डाक मतपत्र पेटी को पूर्ण सुरक्षा में सफलतापूर्वक जिला कोषागार नैनीताल के डबल लॉक में रखा गया। जिसकी विडियों रिर्काडिंग भी की गयी। सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर एवं निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों के निर्वाचक अभिकर्ता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  वेगा ज्वेलर्स राजपुर रोड, देहरादून की ओर से (5 सितम्बर) शिक्षक दिवस के शुभअवसर 40 शिक्षिकाएं एवं शिक्षकगणों को सर्वोत्तम शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement