कार में हूटर बजाना पड़ा महँगा पुलिस ने एमवी एक्ट में कई कार्यवाही
नैनीताल::: नगर में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला सोमवार को सामने आया जहाँ कार संख्या up 25 Dc-2425 KIA सेल्टॉश का चालक हुटर बजाते बजाते हुए हल्द्वानी रोड तरफ घूम रहा था। उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने चालक को तल्लीताल स्थित डाँठ चौकी पर रोका। जिसके बाद पुलिस ने कार से हूटर को निकाला। वही चालक अंश पुत्र अजय निवासी बरेली उत्तरप्रदेश का आचार संहिता के उल्लंघन पर पुलिस ने एमवी एक्ट के अंतर्गत 2000 का नकद चालान किया। साथ ही जब्त हूटर को थाना हाजा में दाखिल कर लिया गया।
Advertisement








Advertisement