पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में गश्त कर अराजक तत्वों के खिलाफ की कार्रवाई

Advertisement

नैनीताल। तल्लीताल पुलिस ने थाना क्षेत्र में शामिल गांवों में गश्त कर 11 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम प्रधानों व ग्राम प्रहरियों को क्षेत्र की गतिविधियों में नजर रखने और असामाजिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने को भी कहा है।
बता दें कि पिछले कुछ समय से तल्लीताल पुलिस शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी गश्त कर लोगों से संवाद कर रही है। इससे गांवों में रह रहे अराजक तत्वों में भय व लोगों में सुरक्षा की भावना जगी है। पुलिस देवीधूरा, बेलुवाखान, बेल, नाईसिला व बोहरागांव ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त कर चुकी है। गश्त के दौरान सार्वजनिक स्थानों में शराब पार्टी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ पुलिस ने ग्रामीणों को आपराधिक गतिविधियों की पुलिस को सूचना देने की अपील की है। एसओ रमेश सिंह बोरा ने बताया कि बुधवार की शाम ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क किनारे शराब पीने वाले 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया कि क्षेत्र के स्कूलों में भी बच्चों से वार्ता कर उनको आवश्यक जानकारियां भी दी जा रही हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement