तल्लीताल डांठ में पुलिस सहायता केंद्र औऱ टैक्सी बूथ तोड़कर चौराहा चौड़ा किया


नैनीताल। नैनीताल में चौराहा चौड़ीकरण के कार्य के चलते लोनिवि की ओर से तल्लीताल डांठ में अस्थाई रूप से बना पुलिस सहायता केंद्र और टैक्सी बूथ हटा दिया है। पुलिस सहायता केंद्र को हटाकर डांठ में बनी कुमाउँनी शैली के भवन में विस्थापित कर दी गई है।
बता दें कि नैनीताल में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर लोनिवि की ओर से चौराहों का चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते इन दिनों तल्लीताल डांठ में चैड़ीकरण का कार्य कर प्रस्तावित डिजाइन बनाकर यातायात संचालन भी किया जा रहा है। वहीं चौराहे को और चौड़ा करने के लिए लोनिवि की ओर से बुधवार को डांठ में बना पुलिस सहायता केंद्र व टैक्सी बूथ भी हटा दिया है। लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनोटी ने बताया कि डांठ से पुलिस सहायता केंद्र हटाकर पुलिस सहायता केंद्र डांठ में बने कुमाउँनी शैली में बने भवन में स्थापित कर दिया है। बताया कि अब चौराहे में अन्य सौन्दर्यकरण का कार्य भी किया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीयआवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा पर्यावरण संरक्षण के तहत तहत अनूठा पौधारोपण आंदोलन 188 वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement