एक स्कूटी पर दो प्रेमी जोड़े सवार, पुलिस ने रोक की कार्रवाई
नैनीताल। नैनीताल भवाली रोड में एक स्कूटी में चार लोगों को सफर करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने वाहन कार्रवाई करते हुए स्कूटी सीज कर दी है। बता दें कि पुलिस की सख्ती के बाद भी दो पहिंया वाहन में तीन सवारी बैठाकर युवा फर्राटे भर रहे हैं। इधर मंगलवार को तल्लीताल पुलिस की ओर से भवाली रोड में गश्त की तो कैलाखान के समीप भवाली से नैनीताल की ओर एक स्कूटी आते पुलिस ने रोकी। जब स्कूटी पुलिस के समीप पहुंची तो स्कूटी में चार लोगों को बैठा देख पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने स्कूटी रोकी रो स्कूटी में दो युवक व दो युवतियां सवार थी। जिस पर पुलिस ने स्कूटी सवारों को जमकर फटकार लगाई। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि रामपुर निवासी अदनान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी स्कूटी यूपी 22 बीडी 6673 सीज कर दी है। बताया कि इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उलंघन करने पर अन्य वाहन सीज व 20 के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।