पुलिस ने दिखाई तत्परता एसआई हरीश सिंह ने चंद घंटों में ढूंढ निकाला फोन

नैनीताल:::: राहुल सालार उच्च न्यायालय में पिछले करीब 6 माह से चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत हैं । बुधवार को जब वह शाम के समय अपना कार्य निपटा कर घर को जा रहा था तभी अचानक से उसका फोन कहीं रास्ते में गुम हो गया। काफी तलाशने के बाद जब फोन नहीं मिला तो राहुल सालार तत्काल मल्लीताल कोतवाली पहुंच कर इसकी सूचना पुलिस को दी एसआई हरीश सिंह के द्वारा गुरुवार को सर्विलांस सेल की मदद से फोन की लोकेशन तलाश कर युवक का फोन उसे सुपुत्र किया जहां युवक ने नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Advertisement