पुलिस ने रेलवे स्टेशन काठगोदाम से चोरी हुए मोबाइल किए बरामद, एक माह पूर्व हुई चोरी का जीआरपी काठगोदाम ने चीता मोबाइल तल्लीताल राणा की मदद से किया खुलासा
नैनीताल। लगभग 1 माह पूर्व जीआरपी काठगोदाम रेलवे से दो मोबाइल चोरी हो गए थे जिनका एफआई आर नंबर 6/22 में अज्ञात में मुकदमा दर्ज हुआ, जीआरपी पुलिस काठगोदाम द्वारा जब इन मोबाइलों को सर्विलांस में लगाया तो इनकी लोकेशन तल्लीताल क्षेत्र में आई जिस पर जीआरपी की टीम तत्काल तल्लीताल थाने पहुंची एसओ रोहतास सागर ने चीता मोबाइल शिवराज राणा को निर्देशित किया कि जीआरपी पुलिस के साथ जाकर दोनो मोबाइल को बरामद कर तत्काल चोरी का अनावरण करो..जीआरपी टीम के साथ तत्काल दोनो मोबाइलों को पुलिस द्वारा बरामद किया गया ।काफी पूछताछ के बाद तल्लीताल निवासी सुनील पुत्र डूंगरराम धोबी घाट और दूसरा मोबाइल नेपाली नागरिक दही चंद्र से बरामद किया गया दोनों के द्वारा बताया गया कि यह दोनों मोबाइल उनको अभिजीत उर्फ बिट्टू पुत्र सुनील फौजी धोबीघाट तल्लीताल ने दिया था। जो 1 हफ्ते पूर्व गाड़ी चोरी के मामले में नैनीताल पुलिस द्वारा जेल भेज दे गया।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया की दोनों व्यक्ति जिनके पास से मोबाइल बरामद हुआ उनको 411 आईपीसी के तहत कोर्ट में पेश किया गया है।








