नैनीताल में पुलिस ने शुरू किया अस्थाई चौकियों का संचालन

Advertisement

नैनीताल।एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन पर पर्यटन सीजन को सुगम व सुव्यवस्थित ढंग संचालित करने के लिए रूसी बाईपास पर पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया। इस पर्यटन पुलिस चौकी में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाने के लिए चार कांस्टेबल तैनात कर दिए गए है। वही एक एसआई की भी नियुक्ति जल्द कर दी जाएगी ।

यह भी पढ़ें 👉  आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस विमेंस कलेक्टिव नैनीताल द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक पूज्यनीय गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में नगर के बी डी पांडे अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

शनिवार को सीओ सीओ संदीप नेगी ने रूसी और नारायण नगर क्षेत्र में स्थापित की गई अस्थाई चौकी में साफ-सफाई, बिजली-पानी और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। सीओ ने बताया कि दोनों चौकियों में सूचना प्रसारण के लिए संबंधित उपकरण और बिजली, पानी व शौचालय की सुविधाएं जोड़ दी गई है। एक चौकी में एक एसआई और चार कांस्टेबल नियुक्त किए गए हैं। सीजन में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने के बाद पुलिस बल मिलने पर कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसओ रोहिताश सिंह सागर, कांस्टेबल शिवराज राणा, सुरेंद्र सिंह धामी, राजकुमार समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Advertisement