नैनीताल में पुलिस ने सेगवे स्कूटर से गश्त शुरू की

Advertisement


नैनीताल। नैनीताल में पर्यटन सीजन को देखते हुए तल्लीताल पुलिस ने माल रोड पर सेल्फ बैलेंसिंग सेगवे स्कूटर से गश्त करना शुरू कर दिया है। सेगवे स्कूटर से गश्त कर यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। वहीं सेगवे स्कूटर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उत्तराखण्ड पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग व तकनीकी सुविधाओं से लैस करने के लिए ब‌ीते वर्ष पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की ओर से नैनीताल भ्रमण के दौरान एसएसपी के माध्यम से नैनीताल पुलिस को दो अमेरिकन सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर “सेगवे” सौंपे थे। जिसके बाद से नैनीताल में सेगवे स्कूटर से पुलिस ने गश्त करना शुरू कर दिया था। इन दिनों पर्यटन सीजन को देखते हुए यातायात व पर्यटन पर नजर रखने के लिए पुलिस ने सेगवे से गश्त शुरू कर दी है। सोमवार की शाम तल्लीताल पुलिस की ओर से चीता कांस्टेबल अमित गहलोत ने मालरोड में गश्त की। इस दौरान सेगवे स्कूटर मालरोड में टहल रहे पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा । एसओ रमेश सिंह बोरा ने बताया कि सेगवे स्कूटर से लगातार गश्त की जा रही है। जिससे गश्त में सहायता मिल रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement