मॉलरोड पर पर्यटक से मारपीट के बाद पुलिस ने गश्त बढ़ाई

नैनीताल। मॉलरोड पर यूपी के पर्यटक के साथ मारपीट के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है। युवकों के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। बता दें कि रविवार की रात को मॉलरोड पर यूपी के एक पर्यटक के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की थी। जिसमे पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच कर मारपीट करने वाले तीन युवकों को गिफ्तार कर कार्रवाई की थी। उसी के साथ पुलिस ने रात के समय क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। ताकि कोई भी अराजक तत्व किसी भी प्रकार की अराजकता न फैला सके। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मॉलरोड पर लगातार गश्त की जाएगी। साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यावरण प्रेमियों ने पौधरोपण कर प्रकृति को हरा भरा बनाने का संदेश दिया

Advertisement
Ad
Advertisement